इटवा(सिद्धार्थनगर)। भारतीय किसान यूनियन इटवा तहसील इकाई के अध्यक्ष अब्दुल रहीम खान की अध्यक्षता तथा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना, प्रदर्शन एवं मासिक किसान पंचायत का आयोजन कर क्षेत्रीय किसानों, नौजवानों तथा आम जनमानस की समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व जिला अधिकरी को सम्बोधित ज्ञापन तहसील प्रशासन इटवा को सौंपा।
भारतीय किसान यूनियन ने 18 नवम्बर को सौंपे ज्ञापन में कहा कि इटवा तहसील क्षेत्र से सम्बन्धित पूर्व में जो ज्ञापन सौंपा गया है, उस पर तहसील प्रशासन के द्वारा क्या-क्या कार्यवाही किया गया है, वह हमारे संगठन को उपलब्ध करवाया जाय। स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश को सम्पूर्ण भारत के सभी राज्यों में अतिशीघ्र लागू किया जाय, जिससे देश के सभी किसानों को अपने-अपने उपज का लाभकारी मूल्य निर्धारित करने का अधिकार मिल सके व किसान परिवारों में भी खुशहाली देखने को मिल सके। सभी फसलों पर एम०एस०पी० निर्धारित कर भारत सरकार द्वारा कानून बनाकर सम्पूर्ण भारत में इसे प्रभावी बनाया जाय, जिससे एम०एस०पी० से कम खरीद करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही हो सके। खेती की लागत को देखते हुए भारत सरकार द्वारा गन्ना का समर्थन मूल्य कम से कम 1200 रूपया प्रति कुन्तल निर्धारित किया जाय, जिससे मंहगाई की मार झेल रहे किसानों को राहत मिल सके।
भारत सरकार द्वारा आने वाले समय पर धान का समर्थन मूल्य कम से कम 4000 रू० प्रति कुन्तल निर्धारित किया जाय, जिससे लागत के अनुसार उक्त फसल का लाभ किसानों को मिल सके।
सम्पूर्ण भारत के सभी गन्ना किसानों का बकाया धनराशि हर्जाना सहित अविलम्ब भुगतान करवाया जाय, जैसा कि माननीय उच्चतम् न्यायालय के द्वारा वर्ष 2014 में आदेश दिया गया था।
सम्पूर्ण भारत के सभी किसानों का के०सी०सी० ऋण ब्याज सहित माफ किया जाय, चूंकि पूर्व में उद्योगपति घरानों का कई लाख करोड़ रूपया माफ किया गया है, तो फिर किसानों के साथ अन्याय क्यों?
सम्पूर्ण भारत में पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल किया जाय, अन्यथा तमाम जनप्रतिनिधियों जैसे विधायकों व सांसदों का भी पेंशन व्यवस्था समाप्त किया जाय। इटवा तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत तीनों विकास खण्डों क्रमशः खुनियांव आंशिक, इटवा व भनवापुर आंशिक में जिन-जिन लाभार्थियों ने शौचालय हेतु ऑनलाइन आवेदन कर दिया है, उक्त लाभार्थियों को अविलम्ब शौचालय बनवाने हेतु धन उपलब्ध करवाया जाय। इटवा तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत क्रमशः तीनों विकास खण्डों इटवा-खुनियांव तथा भनवापुर के अन्तर्गत सभी ग्रामों में सफाई कर्मियों की ड्यूटी शासन के मंशानुरूप तैनाती दी जाय, जिससे सभी ग्रामों को स्वच्छ रखा जा सके।
इटवा तहसील क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी जोरों पर है। इसे रोका जाए और किसानों को भरपूर मात्रा में खाद उपलब्ध कराया जाए।
इटवा तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम संदलजोत निवासी रामफेर पुत्र दुलारे व उनका परिवार गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं तथा भूमिहीन भी हैं, उन्हें अविलम्ब पट्टा दिलवाया जाना सुनिश्चित किया जाय।
इस प्रकार 1 से 13 बिन्दुओं का मांग-पत्र ज्ञापन का गम्भीरता पूर्वक विचार कर निस्तारण कराया जाए।
यदि उक्त मांगों का सकारात्मक समाधान नहीं लिया गया तो हम व हमारे संगठन भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) द्वारा किसी भी समय जन आन्दोलन, सड़क जाम करने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित विभाग के विभागाध्यक्षों की होगी। हमारे संगठन भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
इस अवसर पर मो० मुनीफ खां, हरिश्चन्द विश्वकर्मा, कंचनदेवी, रामलखन, पुजारी उर्फ रामकुमार, विन्ध्याचल, भागवत विश्वकर्मा, राजकुमार, पप्पू सोनी, मेंहदी हसन, सुशीला देवी, नान्हू, जगदीश, सहाबुल्लाह, पंचम मौर्या, अब्दुल मजीद आदि मौजूद रहे।